Pages

Thursday, 15 March 2018

क्या है गूगल लेंस? इन खासियतों के बारे में भी जानें !

wikipedia

technologyhits.com
एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है, गूगल लेंस फीचर अब सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होगा। गूगल लेंस फीचर को फोटो एप के जरिए सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए दिया जाएगा। गूगल लेंस फीचर अभी तक गूगल के पिक्सल 2 स्मार्टफोन में ही मौजूद था, लेकिन अब इस फीचर का इस्तेमाल दूसरे स्मार्टफोन के यूजर भी कर सकेंगे। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी साफ नहीं किया गया है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन और गूगल असिस्टेंट के लिए यह फीचर कब सपोर्ट करेगा? इसके अलावा कंपनी ने इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी है कि इस नए फीचर को एप्पल स्मार्टफोन्स के लिए कब लॉन्च किया जाएगा। what is google lense kya hai logo, features, review, uses, launch, price in india

क्या है गूगल लेंस?

गूगल लेंस को इस तरह से बनाया गया है कि यह विजुअल एनालिसिस के जरिए जरूरी जानकारी दे सके। इस फीचर की मदद से जब आपके फोन का कैमरा किसी चीज पर फोकस करेगा, तो एप उस संबंधित चीज की जानकारी आपको बताएगा। what is google lense kya hai logo, features, review, uses, launch, price in india

इन खासियतों के बारे में भी जानें

गूगल लेंस की मदद से आप किसी भी चीज पर लगे बार कोड को स्कैन कर पाएंगे। गूगल लेंस की कई खासियतों में से एक इसका मोबाइल नंबर्स और दिशाओं को स्कैन करना है। इस फीचर में फोटो के आधार पर किताबें, म्यूजिक कवर और फिल्मों को सर्च करने का भी विकल्प है। इससे पहले गूगल पिक्सल 2 स्मार्टफोन से फोटो खींचते वक्त यह फीचर चीजों और लैंडमार्क को पहचान लेता है। अब ये फीचर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलेगा। what is google lense kya hai logo, features, review, uses, launch, price in india
wikipedia

आईओएस यूजर के लिए भी लॉन्च होगा फीचर

कंपनी के मुताबिक गूगल लेंस फीचर आईओएस यूजर के लिए भी रोल आउट होगा। आने वाले समय में गूगल अपने इस फीचर को एप्पल डिवाइस के लिए भी लॉन्च करेगी। what is google lense kya hai logo, features, review, uses, launch, price in india

1 comment: