मरने के बाद मेरे - हिंदी कविता - Hindi mey

Post Top Ad

मरने के बाद मेरे - हिंदी कविता

Share This
मरने के बाद मेरे ,
निकाल लेना मेरी आँखें
और ये मेरा दिल भी ,
हो सके तो निकाल लेना
मेरे जिस्म का हरेक अंग
और दे देना उसे ,
जिसे हो इसकी जरूरत जरा सी भी,
कि आँखों से मेरी देखेगा
संसार कोई और भी,
कि मेरे दिल मे भरा बेइन्तहा प्यार,
लुटायेगा कोई और भी।
कि मरने के बाद भी
जिन्दा रहूँगा मैं,
कइयो की देह में।
कि एक देह खोकर
होंगे कई देह मेरे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages