बेताल पच्चीसी की तेईसवीं कहानी - योगी पहले क्यों रोया, फिर क्यों हँसा? - Hindi mey

Post Top Ad

demo-image

बेताल पच्चीसी की तेईसवीं कहानी - योगी पहले क्यों रोया, फिर क्यों हँसा?

Share This

बेताल पच्चीसी की तेईसवीं कहानी - योगी पहले क्यों रोया, फिर क्यों हँसा? 23rd story of vikram vetal


जैसा की आपने पिछली सभी कहानियो में पढ़ा की कैसे राजा ने जैसे ही उत्तर देता , बैताल फिर से जाकर पेड़ पर लटक जाता था| जब राजा विक्रमादित्य उसको लेकर वापस आने लगते तो बैताल ने एक और कहानी सुनाता| इस बार भी ऐसा ही हुआ, आईये पढ़ते है , इस बार बेताल ने क्या कहानी सुनाई और क्या प्रश्न पूछा?

बेताल पच्चीसी की तेईसवीं कहानी - योगी पहले क्यों रोया, फिर क्यों हँसा?

कलिंग देश में शोभावती नाम का एक नगर है। उसमें राजा प्रद्युम्न राज करता था। उसी नगरी में एक ब्राह्मण रहता था, जिसके देवसोम नाम का बड़ा ही योग्य पुत्र था। जब देवसोम सोलह बरस का हुआ और सारी विद्याएँ सीख चुका तो एक दिन दुर्भाग्य से वह मर गया। बूढ़े माँ-बाप बड़े दु:खी हुए। चारों ओर शोक छा गया। जब लोग उसे लेकर श्मशान में पहुँचे तो रोने-पीटने की आवाज़ सुनकर एक योगी अपनी कुटिया में से निकलकर आया। पहले तो वह खूब ज़ोर से रोया, फिर खूब हँसा, फिर योग-बल से अपना शरीर छोड़ कर उस लड़के के शरीर में घुस गया। लड़का उठ खड़ा हुआ। उसे जीता देखकर सब बड़े खुश हुए।

वह लड़का वही तपस्या करने लगा। vikarm betal ki 23 kahani hindi pdf

इतना कहकर बेताल बोला, "राजन्, यह बताओ कि यह योगी पहले क्यों रोया, फिर क्यों हँसा?"

राजा ने कहा, "इसमें क्या बात है! वह रोया इसलिए कि जिस शरीर को उसके माँ-बाप ने पाला-पोसा और जिससे उसने बहुत-सी शिक्षाएँ प्राप्त कीं, उसे छोड़ रहा था। हँसा इसलिए कि वह नये शरीर में प्रवेश करके और अधिक सिद्धियाँ प्राप्त कर सकेगा।" vikram vetal stroies download pdf free

राजा का यह जवाब सुनकर बेताल फिर पेड़ पर जा लटका। राजा जाकर उसे लाया तो रास्ते में बेताल ने कहा, "हे राजन्, मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि बिना जरा-सा भी हैरान हुए तुम मेरे सवालों का जवाब देते रहे हो और बार-बार आने-जाने की परेशानी उठाते रहे हो। आज मैं तुमसे एक बहुत भारी सवाल करूँगा। सोचकर उत्तर देना।"
Comment Using!!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages