एचटीसी ने लांच किया दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स - Hindi mey

Post Top Ad

एचटीसी ने लांच किया दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Share This

HTC U12 Leaked


image by androidguys.com

एचटीसी ने लांच किया दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का हमारे चैनल पर स्वागत है. दोस्तों मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में  एचटीसी ने 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर बाकी सभी कंपनियों की बोलती बंद कर दी है. HTC U12 Leaked features, camera, pic, photo, specification, launched date in india, 
HTC U12 Leaked features, camera, pic, photo, specification, launched date in india,
credit: HTC.in

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को HTC U12  नाम दिया है. दोस्तों हम आपको यह बता दें कि यह इकलौता ऐसा स्मार्टफोन है जो 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है इसके अलावा कोई भी स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है और इस स्मार्टफोन की कीमत $880 है. दोस्तों इस स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा है इस स्मार्टफोन की कीमत का अधिक होना लाजमी है क्योंकि यह इकलौता 5जी स्मार्टफोन है. आने वाले समय में 5जी स्मार्टफोन आप को सस्ते दामों में आसानी से मिल जाएंगे.HTC U12 Leaked features, camera, pic, photo, specification, launched date in india, 


HTC U12 के खास फीचर्स



दोस्तों अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें 6 इंच की फुल अल्ट्रा HD डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसके अलावा आपको इसमें 6 GB की रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. जिसे आप मेमोरी कार्ड की सहायता से 2 टेराबाइट तक बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन में आपको 2.8 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पर कार्य करता है. HTC U12 Leaked features, camera, pic, photo, specification, launched date in india, 

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं. वही सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3980 MAH की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन पूर्ण रूप से डस्ट प्रूफ और वाटर प्रूफ है. इस फोन में आपको एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन ओरियो 8.0 मिलेगा.HTC U12 Leaked features, camera, pic, photo, specification, launched date in india, 
image by androidguys.com
दोस्तों अगर आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए लाइक बटन को जरूर दबाए साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages