मोदी कैबिनेट ने 2% बढ़ाया महंगाई भत्ता, 1.10 करोड़ लोगों को फायदा
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता दो फीसदी बढ़ा दिया है. जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 7 प्रतिशत हो गया है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे.मोदी कैबिनेट के इस फैसले का 1.10 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों फायदा मिलेगी. ये नई दर 1 जनवरी 2018 से लागू मानी जाएगी.
खास बातें
- अब 5 की जगह 7 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता
- इस साल एक जनवरी से मिलेगा भत्ता
- पिछले साल भी सरकार ने बढ़ाया था भत्ता

इससे पहले सरकार ने पिछले साल मार्च और सितंबर में महंगाई भत्ता बढ़ाया था. पहले एक फीसदी और फिर 2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. जो अब बढ़कर कुल 7 फीसदी पहुंच गया है.
No comments:
Post a Comment