नीरव मोदी पर और PNB घोटाले पर कुछ WhatsApp Messages
आपको बता देना चाहता हु, वैसे मै किसी भी political party को सपोर्ट नहीं करता हूँ, और ये भी की ये सभी messages मुझे मेरे व्हाट्सप्प इनबॉक्स में प्राप्त हुई है| मै नहीं जानता की इनको किसने लिखा है लेकिन मुझे ये बड़ी ही पसंद आई इसीलिए आपतक पंहुचा रहा हु| इन सबसे बढ़िया Whatsapp Messages को लिखने वाले को मेरा धन्यवाद|
आइये देर ना करते हुए पड़ते हैं इन best whatsapp messages को|
1.
जय हिंद जय भारत
2.
• सत्यम वाला राजू भाग पाया ?
• क्या सहारा श्री भाग पाया ?
• क्या आसाराम भाग पाया ?
• क्या तेलगी भाग पाया ?
• क्या हर्षद मेहता भाग पाया ?
• क्या हितेन दलाल भाग पाया ?
नहीं सब पकड़े गये और सबको इसी देश के कानून ने दण्ड दिया
लेकिन अब ?
• ललित मोदी भाग गया
• माल्या भाग गया
• नीरव मोदी भाग गया
• नीशाल मोदी भाग गया
• केतन मेहता भाग गया
• मेहुल चौकसे भाग गया
• जयेश भाग गया।
यह सब इसलिए हुआ कि या तो चौकीदार नशे में है या इनसे मिला हुआ है। मुस्तैद होता तो ये सब भाग नहीं पाते।
आए थे देश में विदेश से काला धन लाने। और विदेश को देश का सफेद धन भेजने लगे।।
जागो भारत जागो।
3.
योगी जी 3 बजे
और हम 2.30 बजे सोते हैं
बस आधा घंटा कोई और देख लेता तो PNB के 11 हजार करोड़ बच जाते।😛😜
4.
राहुल गांधी के झन्नाटेदार थप्पड़ के साथ इस पोस्ट की धमाकेदार शुरवात..राहुल ने साफ बोल दिया कि 2013में वो नीरव के किसी प्रोग्राम में नही गये थे..भक्तो लग जावो फोटोशॉप पर..
अब LOU में कैसे फंसी सरकार..31 जनवरी 2017 : 9-14 फरवरी 2017 के 8 LOU , 280 करोड़ ₹ पर FIR होती है..
15 फरवरी 2017 : 2017-18 के 143 LOU , 4887 करोड़ ₹ पर FIR होती है..
16 फरवरी 2017 : 150 LOU ,6948 करोड़ ₹ और जोड़ लिये सीबीआई ने..
मतलब 143+150= 293 LOU और 280+4887+6498 =11,665 करोड़ ₹ 😇😇
अब झूठ देखिये : CBI ने कल यानी 16 फ़रवरी के 150 LOU में से 142 LOU की तारीख नही बताई..क्यों नही बताते तारीख?
यानि 143 +8 = 151 LOU 2017-18 के है ये साबित हो गया..और राहुल ने बोला कि 90% मोदी सरकार के वक्त का है वो भी 142 LOU की तारीख बताते ही सामने आ जायेगा..
जेटली : आप तो बस ये बताइये की 2016 में आपके साथ दावोस में नीरव मोदी क्यों गया था? पोल खुल कर रहेगी कब इस सरकार की..
सभी 150 LOU जारी किये है #निरवमोदी के लिए पीएनबी द्वारा वर्ष 2017-18 के दोरान
और कानून मंत्री आरएस प्रसाद कह रहे हैं कि यह धोखा वर्ष 2011 मे हुआ मंत्री जी भुल क्यो जाते हो ये भारत हे यहा शिक्षित लोग भी रहते हे
पुरा ध्यान भक्तो पर ना लगाओ
#PNBScam
5.
दुनिया की सबसे सुरक्षित कॉन्फ्रेंस, दावोस..वहा एक चोर छोटा मोदी के साथ PM फोटो निकालते है..
पहले गालीबाज, गोडसे भक्तो को फॉलो करते थे और अब चोरों से यारी? यही सिखाएंगे बच्चो को?
IT Cell के लुच्चो, राहुल और नीरव की फोटोशॉप तैयार नही हुई क्या?
अर्णव एक दुबेजी को अन्ना बना रहा है..दुबेजी केवल इलाहाबाद बैंक की बात करते है..यानी PNB पर से ध्यान हटाना है..
नाविका इसलिए नाराज़ है कि अभिषेक सिंघवी की पत्नी ने 5 करोड़ ₹ के गहने क्यों खरीदे..महिलावो में ये प्रॉब्लम रहती है 🤗
क्यों मोदी, कांग्रेस के किसी नेता को छोटा मोदी घोटाले में गिरफ्तार क्यों नही किया? दम है?
मोदी, Zee ने आपके नाम के साथ पकौड़ा चिपका दिया..बाकी मीडिया क्या क्या चिपका देगी वो भगवान ही जाने..आपको आपके दोस्त ही डुबाएंगे..
सवाल अभी भी एक ही है : सीबीआई की FIR बोलती है कि पूरा घपला 2017-18 में हुवा..फ़ोटो PM की..और नाम कांग्रेस का..डंका तो अब बजेगा..देखते रहिये..
6.
संघी :- लोन तो 2011 में दिया था ।
पत्रकार :- पर सीबीआई की #FIR के मुताबिक 11500 करोड़ का लोन तो मोदी सरकार आने के बाद दिया गया है ।
संघी :- ह तो लोन देना तो बैंक का काम है । इसमें गलत क्या है ।
पत्रकार :- नहीं लोन देना गुनाह नहीं है पर भगा देना तो गुनाह है ! इसके लिये आप किसे दोषी मानते है ।
संघी :- इसके लिये भी कांग्रेस दोषी है क्योंकि 1971 में नीरव मोदी पैदा हुए उस समय कांग्रेस की सरकार थी कांग्रेस ने उसे पैदा ही क्यों होने दिया ।
पत्रकार बेहोश.........
7.
प्रवीण तोगड़िया का असली नाम परवेज़ लंगड़ा था, चुपके से सिखुलर कांग्रेसियों ने बचपन मे ही उसका अपहरण करके नकली हिन्दू हृदय सम्राठ बना दिया था ताकि ये वक्त पड़ने पर मोदी जी के ख़िलाफ़ खड़ा हो कर अपना रंग दिखा सके और भोले भाले हिंदुओं को बांट कर विकास की राह मे रोड़ा बन सके।
हमारे एक ख़ास आदमी को RTI के द्वारा ये बात तब पता चली जब उसकी मेडीकल रिपोर्ट मे परवेज़ लंगड़े का "खतना" हुआ निकला।
आपको ये बात जानकर आश्चर्य होगा कि परवेज़ लंगड़ा अहमद पटेल की बुआ के दामाद की छोटी ननद का सगा भाई है।
लेकिन वामी भांड मीडिया ये सब नहीं दिखायेगा।
इस खबर को आग की तरह फैला दो।
सच्चे रायतेबाज़ इस खबर को देखते ही शेयर करें।
8.
यह मोदी के भाषणों में हुई गलती के कुछ अंश, इतनी गलती तो PM क्या गांव के पांचवी क्लास के बच्चे भी नहीं करते,
वजह मुझे लगता है जो मोदी के साथ भारतीय कुक हजारों किलो के हिसाब से मसाले ले कर गए हैं, शायद उन मसालों में अफीम डाल पकोड़े बनाकर खिला दिया या दावोस में माइनस डिग्री टेंपरेचर का असर है की दिमाग सुन्न हो गया है,
अभी दो-तीन दिन पहले ट्रंप की एक जांच हुई है डॉक्टरी भाषा में क्या कहते हैं पता नहीं
साहब की भी यही जांच होना मांगता है....???
🙏🏻😝🙏🏻😂🙏🏻😎🙏🏻😍🙏🏻
9.
उद्योगपतियो को भर दिया मोदी सरकार ने..
★ कॉर्पोरेट टैक्स छूट की सीमा 250 करोड़ ₹ टर्नओवर तक कि कम्पनियो तक बढ़ा दी..★ इसका मतलब है कि भारत मे 99% कम्पनियो का टैक्स घट गया..केवल 7000 कम्पनिया अब 30% टैक्स देंगी 😇
★ ये छोटी कम्पनिया ज्यादातर बड़ी कम्पनियो की सब्सिडियरी होती है या उनसे जुड़ी होती है..कुछ समझे?
★ अगर आप सस्ती जमीन, पानी, बिजली और अन्य सुविधाएं जोड़ दे तो कोरोपोरेट टैक्स शायद आधा भी नही रह जाता..
भक्तो, जरा अपने नेतावो से पूछो की जिन कंपनियो को ये छूट मिली वहा तुम्हे नोकरी क्यों नही मिल सकती?
#बजट2018
10.
फ्लाइट में एक बच्चे ने 3 सिक्के निगल लिये !
माँ चिल्लाई "कोई मेरे बच्चे को बचाओ"तभी एक आदमी दौड़ कर आया....
और बच्चे को आड़ा तिरछा , ठोंक पीट कर सिक्के निकाल दिए.!
बच्चे की माँ : थैंक्यू भाईसाहब ... क्या आप डॉक्टर है..?
आदमी : नहीं जी ,मैं अरुण जेटली हूं,
पैसा कैसे निकालना हैं, मुझे अच्छी तरह से आता हैं ... !!!!!
11.
1. हिन्दुमहासभा का 19 वा अधिवेशन, अहमदाबाद, 1937| सावरकर ने Two Nation Theory का प्रस्ताव पास किया..
2. सावरकार ने उससे भी पहले Essentials Of Hindutva में Two Nations Theory की बात की थी..अहमदाबाद में तो बस प्रस्ताव पारित हुवा था..
3. 23 मार्च,1940 को जिन्नाह ने सावरकर की बात पर मोहर लगाते हुए मुस्लिम लीग, लाहौर के अधिवेशन में पाकिस्तान प्रस्ताव पास कर दिया..तब हिन्दुमहासभा - जिन्नाह का गठबन्धन भी था.
4. 15 अगस्त 1943, नागपुर, सावरकर बोला कि मेरा जिन्नाह की Two Nations Theory से कोई विरोध नही है..
5. उसके पहले 9 अक्टूबर 1939, सावरकर मुम्बई में लॉर्ड लिंलिथगो से मिलता है..लार्ड लिंलिथगो लिखते है : ब्रिटिश और सावरकर के स्वार्थ एक दूसरे के साथ जुड़े हुये है...
भक्तो, सांघियो, अनपढ़ तो तुम हो नही..ये सब तुम्हे भी मालूम है..फिर अपराधियो का समर्थन क्यों करते हो? भारत के विभाजन का जिम्मेदार कौन? गद्दारो को पहचानो..
12.
यानी मिस्टर अरुण जेटली ।
आपने तो बजट में साफ साफ अच्छे दिन की आहट दिखलादी ।
हमने आपसे चाय मांगी थी आपने गर्म केटली ही चिपकादी ।
अरे मोदी जी के सिपाहसालार ,
मैनेजमेंट के साक्षात अवतार ।
आप लगता है नए पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ोगे । आम आदमी को पूरा बाबा जी बना कर छोड़ोगे ।
केसलेस हो गए बैंक ,
ओ भाजपा के थिंक टैंक ।
इंडिया शाइनिंग के प्रचार ,
अमृतसर के बंटाधार ।
15.
हमे बिना गाय के दुध निकालना मत सिखाओ ।
जनता ने बहुत मन से मोदी जी को बैठाया है आप मझधार में मत डुबाओ ।अरे ओ 1.5 दिमाग , उद्योगपतियों के चूल्हे की आग ।
माध्यम वर्गीय का रुदन भरा राग ,
और गरीब के मुह से निकलता झाग ।
आप अच्छे दिन के साथ 2019 मे सपने में ही सत्ता बनवाआगे ।
आप तो वकालत करके काम चला लोगे
पर क्या मोदी जी को चाय के साथ पकोड़े भी तलवाओगे । 😢
16.
★ कांग्रेस मतलब बापू...बापू की हत्या के बाद गोडसे ने भी बापू और कांग्रेस को विभाजन का जिम्म्मेदार बोला था..यानी मोदी ने गोडसे की बात को मान्यता दी है..
★ बापू ने कभी कांग्रेस को भंग करने की बात नही की..इसपर मेरी पोस्ट है और हर संघी को खुली चुनोती है..
★ भारत की हर संविधानिक संस्था नेहरूजी के नेतृत्व में बनी..संसद को लच्छवि राजा ने नही बनाया था..
★ शर्म नही आई जब पटेल को राक्षस बोल कर गोडसे ने उनकी हत्या की कोशिश की थी..
★ शर्म नही आई जब पटेल की अंतिम यात्रा में कोई संघी नही गया?
★ पटेल के बेटे और बेटी दोनो कांग्रेस के सांसद थे और 2014 में पटेल के पोते अंडमान से कांग्रेस के उम्मीदवार थे..
★ पटेल का देहांत 1950 में हुवा और पहले चुनाव 1951 में..तो पटेल कैसे PM बन सकते थे?
★ शर्म नही आई जब कायर सावरकर ने सुभाष बोस को गाली दी थी? सुभाष बोस ने श्यामा प्रसाद को पिटाई की धमकी दी थी..
★ शर्म नही आई जब नेहरूजी की भीख पर श्यामा प्रसाद मंत्री बने थे?
शर्म आएगी कैसे? आपके राजनैतिक पुरखे तो ब्रिटिश के गुलाम थे..जो ब्रिटिश का यार था वही भारत का गद्दार था और वही भारत के विभाजन का जिम्मेदार था...
मोदी, ये आपके राजनैतिक पुरखो का पाप और जहर है जो 125 करोड़ लोग भुगत रहे है..
17.
Current Account घाटा यानी एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट का फर्क बढ़ रहा है..कितना है ये घाटा बताइये?
Fiscal Deficit यानी सरकार की आय और खर्च के फर्क से इन्फ्लेशन बढ़ रहा है..क्यो?
अमेरिका में व्याज दर बढ़ रही है.. भारत मे भी बढ़ेगी..इन्फ्लेशन बढ़ना तय है..
क्रूड 70 डॉलर के पार होने पर सरकार की क्या रणनीति है?
सरकार ने जो एक्स्ट्रा जो 85 हजार करोड़ ₹ का ऋण लिया था उसका क्या हुवा?
योजनावो में खर्च घटाया है..कौनसी योजनावो में कटौती हुई है बताइये?
2018-19 की जीडीपी का सरकारी अनुमान क्यों नही बताते?
बजट में एक्साइज ड्यूटी की कमाई इतना ज्यादा क्यो दिखाया? असलियत बोलिये..
सरकार खुद नोकरी के आंकड़े क्यों नही जारी करती? महंगाई क्यों नही रुक रही?
कॉरपोरेट टैक्स घट गया और GST से कमाई हो रही है..यानी गरीब ज्यादा टैक्स दे रहा है?
18.
यहां तो घर-घर मोदी निकल रहे हैं।
सुशील ने सृजन कर दिया, ललित ने आईपीएल स्कैम और नीरव तो बैंक लूटकर भाग गया। बड़े वाले मोदी ने राफेल कर दिया। एक जतिन भी है। उसने भी कई हजार करोड का कांड कर दिया है।
बस कर भाई। कित्ता लूटेगा।
19.
याद कीजिये, मोदी बर्लिन में प्रियंका चोपड़ा से मिले थे और बहुत बड़ी सुर्खी बनी थी ये बात...
प्रियंका तो नीरव मोदी की ब्रांड एम्बेसडर है..6+9 हो गया 69 🤑😌..जैसे 2+2 =22कितना बड़ा इनडाइरेक्ट विज्ञापन हुवा था नीरव मोदी का अब समझ मे आ रहा है..
मीडिया में देखे तो ये नीरव मोदी अधंनगी मॉडल से घिरा रहता था..धंधा है भाई..😊
ऐसे घोटालो में पैसा, शराब और औरत का भरपूर इस्तेमाल होता है..सवाल है और जांच हो :
★ नीरव मोदी के साथ या उसकी जान पहचान की कौन कौन सी औरत दावोस में बुलाई गई थी? वो औरते किनसे मिलती थी?
★ कौन कौन सी औरते नीरव के बुलावे पर दावोस गई थी जिनका दावोस सम्मेलन से कोई लेना देना नही था?क्या काम था उन औरतो का?
★ उन सारी औरतो के नाम और दावोस में उनकी मूवमेंट सार्वजनिक किया जाय..
ऐसे मामले में महिलावो का इस्तेमाल और उनका शोषण एक बहुत बड़ा एंगल है...हीरा है, पैसा है, शराब है तो सेक्स भी होगा..व्यभिचारियो के नाम उजागर करे सरकार..
😡😡😡😡😡
20.
1- महामहिम राष्ट्रपति (150000 से बढ़ाकर 500000)
2- महामहिम उपराष्ट्रपति (101000 से बढ़ाकर 400000)
3- महामहिम राज्यपाल (80000 से बढ़ाकर 350000)
शिक्षा बजट 45000 करोड़ से घटा कर 25000 करोड़
😠 अनपढ़ रहेगा इंडिया तभी तो पकौड़ा तलेगा इंडिया😁
21.
चौकीदार उर्फ फेंकू के वादे.......
एक नजर...........🌝🌝🌝पकोडा भक्तो बताओ तो ज़रा.....🤣😂🤣
फेंकूँ ने इधर उधर घूमने के अलावा क्या काम किया ???
झूठा है तेरा वादा, वादा तेरा वादा... !!!
- दाऊद को पकड़ने का वादा किया था, क्या पकड़ के लाये....?🌝🌝🌝
- हाफिज सईद को पकड़ के लाने का वादा किया था, क्या पकड़ के लाया...?🌝🌝🌝
- एक के बदले दस सिर काट कर लाने का वादा किया था, क्या दस सिर काट के लेकर आया...?🌝🌝
- भ्रष्टाचारियों को जेल मेँ डालने का वादा किया था, कितनों को जेल मेँ डाला...?🌝🌝🌝
- विदेशोँ से काला धन वापस लाने का वादा किया था, क्या लेकर आया...?🌝🌝🌝
- भगौडे ललित मोदी को पकड़ कर लाने का वादा किया था, क्या पकड़ कर लाया...?🌝🌝🌝
- विजय माल्या को जल्दी पकड़ कर लाने का वादा किया था, क्या पकड़ कर लाया...?🌝🌝🌝
- डॉलर 40 रुपये पर लाने का वादा किया था, क्या लेकर आया...?🌝🌝🌝
- पेट्रोल 50 रुपये लीटर लाने का वादा किया था, क्या पेट्रोल सस्ता हुआ...?🌝🌝🌝
- लोकपाल लाने का वादा किया था, क्या लेकर आया...?🌝🌝🌝
- किसानों को फसल की लागत का डेढ़ गुणा देने का वादा किया था, क्या वादा पूरा किया...?🌝🌝🌝
- चीन को लाल आँख दिखाने की बात करते थे, क्या कभी दिखाई लाल आँखे...?🌝🌝🌝
- राम मँदिर बनाने का वादा किया था, क्या बनाया राम मँदिर...?⛳⛳⛳
- जन धन खातों मेँ 5000 का overdraft देने का वादा किया, क्या 5-5 हजार दिया...?💵💴
- देश के हर नागरिक के खाते मेँ 15-15 लाख देने का वादा किया था, किसी को भी मिले...?💸💵💴
- गँगा को साफ करने का वादा किया था, क्या गँगा साफ हुई...?💧💦💧
- 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था, क्या एक भी स्मार्ट सिटी बनी...?🏬🏩🏨🏘🏡🏠
- वाराणसी को जापान के टोक्यो शहर की तरह बनाने का वादा किया था, क्या वाराणसी, टोक्यो बना?
- इनकम टैक्स मेँ पाँच लाख तक छूट देने का वादा करते थे, क्या वादा पूरा किया...?🌝🌝🌝
- धारा 370 समाप्त करने और समान नागरिकता लागू करने का वादा किया था, क्या लागू किया.?🌝
- दो करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा किया था, क्या रोजगार दिया...?🌝🌝🌝
- आधार पर थूंक कर चाटा...! 😋😛😝😜😋😛😝😜😋😛😝
- मनरेगा पर थूंक कर चाटा...! 😜😋😝😛😜😋😛😝😜😋😛😝
- एफडीआई पर थूंक कर चाटा...! 😋😜😛😝😜😜😜😜😜😜😛
सावधान इँडिया !!!🕴🕴🕴🕴
झाँसेबाज सरकार है ये सिर्फ, ऊँचे सपने दिखा कर जनता को उल्लू बनाती हैं...?🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
No comments:
Post a Comment