20 साल से CID देख रहे हैं, पर इन 10 फैक्‍ट्स से अनजान हैं आप! - Hindi mey

Post Top Ad

20 साल से CID देख रहे हैं, पर इन 10 फैक्‍ट्स से अनजान हैं आप!

Share This

1. ये रिकॉर्ड है ‘सीआईडी’ के नाम

CID limka book of records, all episodes, inspector daya, acp pradyuman hindi, history, tv serial dharawahik, unknown fact about CID tv serial in hindi, vivek, abhijeet, slman khan at cid, sahrukh , amir, akshay kumar, sonakshi sinha, CID limka book of records, all episodes, inspector daya, acp pradyuman hindi, history, tv serial dharawahik, unknown fact about CID tv serial in hindi, vivek, abhijeet, slman khan at cid, sahrukh , amir, akshay kumar, sonakshi sinha, payment, fees per episode, tv show in india, pakistan, 20 years, best tv show in india

साल 1998 में शुरू हुए ‘सीआईडी’ ने 27 जनवरी को अपने 20 साल पूरे किए थे। इसी के साथ ‘लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स’ और ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में इस टीवी शो का नाम शामिल किया गया। इतना ही नहीं इस शो के कुछ डायलॉग भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं, जिनमें एसीपी प्रद्युमन का डायलॉग ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ सबसे ऊपर हैं। हालांकि इतने सालों बाद भी इसे देखने वाले दर्शक ‘सीआईडी’ से जुड़ी कई मजेदार बातें नहीं जानते।

2. पांच साल बाद शुरू हुआ CID


‘सीआईडी’ का पहला एपिसोड 1992 में शूट किया गया था। जबकि उसे टेलीकास्ट 5 साल बाद यानी 1998 में किया गया।

3. क्रि‍मि‍नल बनकर शो में आए थे अभिजीत


अभिजीत शो में एक क्रि‍मि‍नल (बदमाश) के तौर पर आए थे। लेकिन बाद में उन्हें सीआईडी की टीम में शामिल कर लिया गया। इतना ही नहीं, वह इस शो के लिए मात्र 26 एपिसोड करने वाले थे। लेकिन उन्हें मजा आने लगा, जिसके बाद वो इस परिवार का हिस्सा ही बन गए।

4. इन भाषाओं में किया जाता है डब


हिंदी में ही नहीं, सीआईडी भारत की अन्य भाषाओं में आता है। जी हां, इसे तेलुगू, तमिल और बंगाली में डब किया जाता है। 

5. पाकिस्तान में भी होता है टेलीकास्ट

CID देखने वाले भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी इसके प्रसंसक हैं| जी हां, ‘सीआईडी’ अपने पोड़सी मुल्क पाकिस्तान में भी टेलीकास्ट किया जाता है। वहां ये ‘अपना चैनल’, ‘ए-प्लस एंटरटेंमेंट’ और ‘जियो कहानी’ पर आता है।

6. शो के क्रि‍एटर बनते हैं डीसीपी

आप ये तो जानते  ही है की CID के हेड कौन हैं यानि DCP चितरोल, लेकिन क्या आप ये जानते है की CDP चितरोल कौन हैं | इस शो के क्रि‍एटर ब्रिजेंद्र पाल सिंह (बीपी सिंह) कई बार शो में डीसीपी चितरोल बनकर आते हैं।

7. यामी गौतम भी कर चुकी हैं काम


विशवास नहीं हो रहा है ना ? लेकिन यह सच है। बॉलीवुड में एंट्री मारने से पहले यामी गौतम इस शो में एक कैरेक्टर प्ले कर चुकी हैं। जी हां, ये यामी गौतम ही हैं।

8. हर एपिसोड के मिलते हैं इतने रुपये

CID limka book of records, all episodes, inspector daya, acp pradyuman hindi, history, tv serial dharawahik, unknown fact about CID tv serial in hindi, vivek, abhijeet, slman khan at cid, sahrukh , amir, akshay kumar, sonakshi sinha, payment, fees per episode,

शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन) को हर एपिसोड के 1 लाख रुपये मिलते हैं। जबकि दयानंद शेट्टी (दया) और अभिजीत (अदित्या श्रीवास्तव) को करीब 80 हजार रुपये दिए जाते हैं। जान्हवी चेड़ा (श्रेया) को एक एपिसोड के 45000,  अंशा सईद (पूरवी ) को 40000, श्रद्धा मुशाले को 40000, नरेन्द्र गुप्ता (डॉ शालुंखे ) को 40000 एवं  दिनेश फंडनीश (फ्रैड्रिक्स) को 70000 प्रति एपिसोड मिलते है| 

9. सिर्फ चंद एपिसोड्स के लिए था फ्रेडी का रोल


शो में फ्रेडी का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का रोल महज कुछ एपिसोड के लिए लिखा गया था। हालांकि बाद में उसे बढ़ा दिया गया।

10. बेहतरीन गायक हैं दया, अभिजीत और एसीपी


दया, अभिजीत और एसीपी प्रद्यूमन बेहतरीन गायक भी हैं। उन्होंने इस शो के एक एपिसोड के लिए अपनी असल आवाज में गाना भी रिकॉर्ड किया है।

11. बॉलीवुड के कई सितारे भी आ चुके है इस शो में

बॉलीवुड के कई स्टार्स इस शो में अपनी फिल्म प्रमोट करने आ चुके हैं। इनमें शाहरुख, सलमान और आमिर खान, सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय कुमार भी शामिल हैं।
CID limka book of records, all episodes, inspector daya, acp pradyuman hindi, history, tv serial dharawahik, unknown fact about CID tv serial in hindi, vivek, abhijeet, slman khan at cid, sahrukh , amir, akshay kumar, sonakshi sinha, CID limka book of records, all episodes, inspector daya, acp pradyuman hindi, history, tv serial dharawahik, unknown fact about CID tv serial in hindi, vivek, abhijeet, slman khan at cid, sahrukh , amir, akshay kumar, sonakshi sinha, payment, fees per episode, tv show in india, pakistan, 20 years, best tv show in india

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages